Breaking News

Virat ने तोड़ा पोंटिंग का रिकार्ड

भारत के कप्तान Virat विराट कोहली ने मंगलवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दमदार शतक लगाया। विराट की 116 रनों की पारी की मदद से भारत ने दूसरे वनडे में 250 रन बनाए। विराट ने इस शतक के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 9000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Virat ने 120 गेंदों में

विराट Virat ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 9000 रन पूरे किए। उन्होंने 159 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम था जिन्होंने 203 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट छठे ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने कप्तान के रूप में 9000 रन पूरे किए।

इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 220 पारियों के साथ तीसरे और महेंद्रसिंह धोनी 253 पारियों के साथ चौथे स्थान पर है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (257 पारियां) पांचवें और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (272 पारियां) छठे स्थान पर हैं।

विराट ने 46 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 76 पारियों में 4515 रन बनाए। उन्होंने इसके अलावा 65 वनडे मैचों की 62 पारियों में 3973 रन बनाए। वे 22 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं और इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनके नाम 606 रन दर्ज है। इस तरह विराट कप्तान के रूप में 159 पारियों में 9094 रन बना चुके हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...