Breaking News

मौसम होगा सुहाना… उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, पूर्वी यूपी में आज से दो दिन बरसेंगे मेघ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अधिकांश पूर्वी हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं।

Please watch this video also 

अक्तूबर की इस बारिश के असर से तापमान में गिरावट होगी और मौसम सुहाना होगा। पिछले कुछ दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार दोपहर से ही पूर्वांचल के कई जिलों में आसमान में बादलों का डेरा बना रहा और हवाओं के असर से मौसम खुशनुमा रहा।

कानपुर में बारिश

मानसून की विदाई के बाद कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसकी वजह से अलग-अलग स्थानों पर 20 से 30 मिनट के बीच 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

रविवार को कानपुर क्षेत्र में भी इसी तरह की स्थिति रही, लेकिन यहां पर हवा की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा रही। कन्नौज, फतेहपुर, कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात में भी इसी तरह की स्थिति रही।

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...