लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सक्षम मेहरोत्रा को सिंगापुर के येल-एन.यू.एस. कालेज में उच्चशिक्षा हेतु 2,69,924 सिंगापुर डालर अर्थात 80 लाख रूपये की स्कालरशिप से नवाजा गया है। येल-एन.यू.एस. कालेज तकनीकी कोर्स के लिए विश्व में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस प्रकार सी.एम.एस. के एक और छात्र ने अपने मेधात्व के दम पर विश्व के टाप शैक्षिक संस्थान में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि येल यूनिवर्सिटी के अलावा विश्व के कई अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ सक्षम का चयन हुआ है जिनमें अमेरिका की पुरड्यू यनिवर्सिटी द्वारा 13 लाख रूपये की स्कालरशिप, अमेरिका की ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा 1,40,400 अमेरिका डालर की स्कालरशिप, कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी द्वारा 24000 कनाडियन डालर की स्कालरशिप का प्रस्ताव दिया गया है।
Tags America Chief Public Relations Officer City Montessori School Enabled Mehrotra Gomti Nagar Hari Om Sharma Scholarships Yale-NUS College
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...