Breaking News

यूपी विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, लेन-देन को लेकर था विवाद

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ स्थिति यूपी विधानभवन के सामने सोमवार दोपहर को मुन्ना विश्वकर्मा नामक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से उसे बचा लिया गया है।

युवक का इलाज जारी है। वह सहादतगंज का निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही आत्मदाह निरोधी दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रारंभिक जांच में लगभग 50 प्रतिशत जलने की पुष्टि की गई है।

मुन्ना विश्वकर्मा का बंगाल टेंट हाउस के रंजीत चक्रवर्ती के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। थाना आलमबाग द्वारा पूछताछ व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

About News Desk (P)

Check Also

राम नगरी में रामनवमी पर भव्य महोत्सव, जलेंगे दो लाख दीपक

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। रामनगरी (Ramnagari) ने इस बार रामनवमी का पर्व ऐतिहासिक और भव्य तरीके ...