Breaking News

उन्माद के सहारे चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : सांसद संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष एक करोड़ 10 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं । नोटबन्दी के बाद देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है और जीएसटी से व्यापार ठप हो गया । देश में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए है।

कांग्रेस ने रायबरेली को आर्थिक रूप से गरीब बना दिया है : MLC

सांसद संजय सिंह ने कहा कि

सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार प्रति महिला सुरक्षा के नाम पर मात्र 15 पैसा प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करती है इससे पता चल सकता है कि मोदी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति कितनी गंभीर है । बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का 56 प्रतिशत पैसा उनके प्रचार में खर्च कर देती है । किसानों को माली हालत सुधारने के बजाय उनको मात्र 17 रुपया प्रतिदिन देकर मोदी जी हर चुनावी भाषण में अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । बेरोजगार अपने भविष्य के प्रति बेहद चिंतित है । भाजपा आज पूरे देश का माहौल बिगाड़कर सारे मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए झूठ, युद्ध और उन्माद के सहारे चुनाव जीतना चाहती है।

विधायक राकेश बघेल को जूतों से पीटने की घटना की “AAP” ने की निंदा

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...