रायबरेली। भोजपुर Bhojpur में सद्भावना सम्मान समारोह का आयोजन युवा नेता विशाल धानुक द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा सपा नेता जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव रहे।लगभग 250 युवाओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
भारतीय कृषक दल का रालोद में विलय
Bhojpur में आयोजित इस कार्यक्रम में
भोजपुर Bhojpur में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और प्रगति के लिए आवश्यक तत्व सद्भावना आपसी सौहार्द आज की महती आवश्यकता है।श्री यादव ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है। आज हमारा देश बहुत सारी परेशानियों से गुजर रहा है, जिसकी वजह यह है कि देशवासियों के अन्दर जाति, धर्म आदि के भेदभाव को लेकर एक-दूसरे के प्रति अच्छी भावना नहीं है, लेकिन सद्भावना यानी दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखने से एक-दूसरे में प्रेम उत्पन्न होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश माही, नीलू पाण्डेय, लाल सिंह, वैभव सिंह, मो. फजल, धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।