Breaking News

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, पेंशनधारियों को लेकर कही ये बात

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने राज्य सरकार पर प्रदेश की जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली का यह त्योहार प्रदेशवासियों के लिए फीका साबित होगा।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से जैसे-तैसे अपना जीवन यापन करने वाली प्रदेश की जनता पेंशन के लिए तरस रही है।

ओला इलेक्ट्रिक पर CCPA की कार्रवाई, उपभोक्ता अधिकारों के कथित उल्लंघन और भ्रामक विज्ञापनों के लिए नोटिस

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी विभाग के चक्कर लगाकर थक गए हैं। उन्होंने कहा कि पालनहार जैसी योजना को भी राज्य सरकार ने वेट एंड वॉच की स्थिति में रखा हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, पेंशनधारियों को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं पर राजस्थान सरकार गंभीर नहीं है। सरकार की लापरवाही से 90 लाख पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जोकि गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से पेंशनधारियों की राशि जारी करनी चाहिए। भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांगों और कृषक वृद्धजन योजना के लाभार्थियों को उनकी पेंशन के लिए इंतजार न करना पड़े। यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

Please watch this video also

 

उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह जनहित की इन योजनाओं पर तत्काल ध्यान दें। पेंशनधारियों की राशि जारी करें, ताकि उन्हें आर्थिक संबल मिल सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सरकार की विफलता है कि वह अपने नागरिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में नाकाम साबित हो रही है।

About News Desk (P)

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...