Breaking News

‘पांच करोड़ रुपये, पुणे में घर’, ओलंपिक पदक विजेता कुसाले के पिता ने क्यों रखी यह मांग?

पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले के पिता ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके बेटे को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दिए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा अपने खिलाड़ियों को इससे कहीं अधिक राशि देता है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, पेंशनधारियों को लेकर कही ये बात

कोल्हापुर के रहने वाले 29 वर्षीय स्वप्निल कुसाले ने अगस्त में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उनके पिता सुरेश कुसाले ने कहा कि उनके बेटे को पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि और पुणे के बालेवाड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक फ्लैट मिलना चाहिए।

'पांच करोड़ रुपये, पुणे में घर', ओलंपिक पदक विजेता कुसाले के पिता ने क्यों रखी यह मांग?

सुरेश कुसाले ने कोल्हापुर में कहा, ‘हरियाणा सरकार अपने प्रत्येक (ओलंपिक पदक विजेता) खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये देती है (हरियाणा सरकार स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को चार करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये देती है)।

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित नई नीति के अनुसार ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये मिलेंगे। राज्य सरकार ने इस तरह का मानदंड क्यों बनाया जबकि स्वप्निल 72 साल में महाराष्ट्र के दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता (1952 में पहलवान केडी जाधव के बाद) थे?’

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पांच व्यक्तियों ने पदक जीते थे, जिनमें से चार हरियाणा से और एक स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र से थे। महाराष्ट्र की तुलना में हरियाणा काफी छोटा राज्य है, लेकिन यह अपने पदक विजेता खिलाड़ियों को अधिक पुरस्कार राशि देता है।

Please watch this video also

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हमारी सरकार ने स्वर्ण पदक विजेता के लिए पांच करोड़, रजत पदक विजेता के लिए तीन करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता के लिए दो करोड़ रुपये की घोषणा की है। जब महाराष्ट्र के केवल दो खिलाड़ियों ने इतने वर्षों में व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीते हैं तो ऐसा मानदंड क्यों है।

उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे ऐसा परिणाम पता होता, तो मैं उसे किसी अन्य खेल में करियर बनाने के लिए राजी कर लेता। क्या राशि कम रखी गई है क्योंकि स्वप्निल एक विनम्र पृष्ठभूमि से है? अगर वह विधायक या मंत्री का बेटा होता तो क्या इनाम की राशि उतनी ही रहती?’ सुरेश कुसाले ने कहा कि खेल परिसर में 50 मीटर तीन पोजिशन राइफल शूटिंग एरिना का नाम उनके बेटे के नाम पर रखा जाना चाहिए।

About News Desk (P)

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...