Breaking News

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन

अयोध्या। दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में दिनांक 29.10.2024 को रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 31.10.2024 को दोपहरः12ः00 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

‘ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे-‘मार..तेरे पास कितनी गोलियां हैं’, भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले मिथुन

लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे। साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ (दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों को छोड़कर) मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।

रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु काशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।

Please watch this video also 

उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़मणि चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। राजघाट बन्धे से नयाघाट की तरफ प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। नोट-आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के विरोधियों पर साधा निशाना, इन राज्यों के बुजुर्गों से मांगी माफी

प्रधानमंत्री मोदी ने 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्वेद ...