Breaking News

हवाला के लिए बनवाया स्पेशल Jacket

नई दिल्ली। हवाला का पैसा एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए उन्होंने स्पेशल जैकेट Jacket बनवाया था। दो लोग इसे पहनकर 29.50 लाख रुपए लेकर निकले थे, लेकिन उनकी यह योजना काम नहीं आई और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस जगह-जगह चैकिंग कर रही है। इसी दौरान मेठवाड़ा टोल फाटे पर इंदौर-अहमदाबा बस की चेकिंग में पुलिस को एक युवक सीट छोड़कर दूसरी ओर जाता हुआ दिखा तो उसे पकड़ लिया गया।

Jacket में 20 लाख

जब उससे पूछताछ की गई तो ऐसी बात सामने आई जिसे सुन खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। युवक अंदर एक Jacket जैकेट पहना था जिसमें 20 लाख रुपए से भी ज्यादा कैश रखा था। वहीं उसका एक और साथी बस में मौजूद था जो अपने कुरियर बैग में 9.30 लाख रुपए रखकर ले जा रहा था।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। आरोपियों के नाम प्रदीप मनुभाई दर्जी(32) निवासी मेहसाणा गुजरात और मितुल चौहान(21) निवासी मेहसाण हैं। 10 लाख से ज्यादा पैसे मिलने पर उन्होंने इस बात से अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अवगत कराया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह हवाला का पैसा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...