Breaking News

अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा कल, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे जिलाधिकारी, शुभ मुहूर्त सायं 6 बजकर 32 मिनट से होगी शुरू परिक्रमा

अयोध्या। अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा कल 9 नवंबर को अक्षय नवमी के मौके पर शाम 6:32 से प्रारंभ होगी। यह परिक्रमा अगले दिन 10 नवंबर को शाम 4 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने जा रही पहली परिक्रमा से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ताडीएम चंद्र विजय सिंह अपनी टीम के साथ लगातार परिक्रमा पथ का भ्रमण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दिव्यांगों के लिए अनिवार्य पहुंच मानक करें स्थापित, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश

अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा कल, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे जिलाधिकारी, शुभ मुहूर्त सायं 6 बजकर 32 मिनट से होगी शुरू परिक्रमा

करीब 42 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पथ पर बालू डालकर उसे सुलभ बनाया जा रहा है। परिक्रमा पथ पर 12 स्वास्थ्य कैंप, बनाए जा रहे हैं जहां 24 घंटे पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। 15 स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर एंबुलेंस, मौजूद रहेगी। परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले सभी प्राइवेट चिकित्सालय को किया गया अलर्ट कर उन्हें 24 घंटे खुले रहने को कहा गया है।

आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा के लिए 50 बेड आरक्षित किया गया है। इसमे 20 मेडिकल कॉलेज में, 20 जिला अस्पताल में, 10 बेड श्रीराम अस्पताल में किए बेड आरक्षित किए गए हैं।

Please watch this video also 

प्रशासनिक सुविधाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी परिक्रमा पथ पर जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप व सेवा कैंप लगा रही हैं। इस बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद तेज हो गई है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर वाह्य जनपदीय यातायात डायवर्जन

अयोध्या। राम नगरी चौदह कोसी परिक्रमा पर श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने ...