Breaking News

‘वे महाराष्ट्र को समझने में नाकाम’, सावरकर के नाम पर अमित शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को चुनौती दी है कि वह कांग्रेस से हिंदुत्व की प्रेरणा कहे जाने वाले वीडी सावरकर के बारे में अच्छे शब्द बुलवाकर दिखाएं। अब इस पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है।

नेपाल सीमा से एटीएस ने दो संदिग्धों को उठाया, चार बैग बरामद बरामद; होटल में की पूछताछ… ले गई साथ

क्या थी अमित शाह की चुनौती?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में भाजपा के घोषणापत्र के लॉन्च के दौरान कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं, जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व की विचारधारा वाले विचारक वीर सावरकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द कहने का अनुरोध कर सकते हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘क्या कांग्रेस का कोई नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा होगा कि महाराष्ट्र के लोग उन लोगों को जान लें जो ऐसे विरोधाभासों के बीच गठबंधन सरकार बनाने का सपना लेकर आए हैं।’’

Please watch this video also

संजय राउत ने क्या जवाब दिया?

संजय राउत ने कहा, “अमित शाह अब तक महाराष्ट्र को समझ नहीं पाए हैं। उन्हें पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के असम्मान के बारे में बोलना चाहिए, जो कि सरकार की तरफ से लगाई गई उनकी मूर्ति के गिरने से हुआ है। इसका अनावरण कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।”

पीएम मोदी भी दे चुके हैं महाविकास अघाड़ी को चुनौती

यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने सावरकर को लेकर महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के रुख को लेकर पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ही एमवीए पार्टियों को चुनौती दी थी कि वह सिर्फ 15 मिनट के लिए वीडी सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की तारीफ करवाकर दिखाएं।

About News Desk (P)

Check Also

उद्धव ठाकरे के बैग चेक को लेकर विवाद, भाजपा ने फडणवीस की जांच के वीडियो साझा कर किया पलटवार

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग चेक को लेकर शुरु हुए विवाद के ...