Breaking News

लीगल चैलेंजर फरीदपुर ने बरेली टाइगर को हराया, रॉयल ब्लू इलेवन ने भी दर्ज की जीत

बरेली के परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो स्पोर्ट्स मैदान में चल रहे एडवोकेट प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 में मंगलवार को वकीलों की आठ टीम के बीच चार मैच खेले गए। प्रतियोगिता में 23 नवंबर को सेमीफाइनल व 24 नवंबर को फाइनल खेले जाएंगे।

पहले मैच में बरेली टाइगर ने टॉस जीत कर लीगल चैलेंजर फरीदपुर को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इसमें लीगल चैलेंजर फरीदपुर टीम ने निर्धारित आठ ओवर में बिना किसी विकेट गवाएं 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने आई बरेली टाइगर की टीम ने नौ विकेट पर 53 रन ही बना सकी। 53 रन और दो ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लेने वाले लीगल चैलेंजर फरीदपुर के खिलाड़ी धीरेंद्र को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।

दूसरे मैच में अनलिमिटेड हिटर्स (एस) ने बैटिंग शुरू की और आठ ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाए। इसमें टीम के अभिषेक ने 31 रन बनाए। जवाब में रॉयल ब्लू इलेवन ने तीन विकेट खोकर टारगेट प्राप्त कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए 36 रन बनाने वाले ऋषिकेश को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में अफसार रहे प्लेयर ऑफ द मैच
तीसरे मैच में एनर्जेटिक लीगल फाइटर्स ने बैटिंग करते हुए आठ ओवर में छह विकेट पर 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने आई लीगल पॉवर स्ट्राइकर ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। 31 रन व दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले अफसार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

About News Desk (P)

Check Also

एटीपी फाइनल्स में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को पहले मैच में मिली हार, ज्वेरेव ने रुबलेव को हराया

2018 और 2021 के विजेता जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स के तीसरे खिताब ...