Breaking News

पीसीएस परीक्षा की नई तारीख का एलान, इस दिन दो पालियों में होगा एग्जाम

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन, दूसरी में सी सैट का पेपर होगा।

इस परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को होना था, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद एक दिन में ही परीक्षा कराने पर सहमति बनी थी। अब नई तारीख की घोषणा की गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक होगी, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक दूसरी पाली में होगी।

यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जारी नोटिस के अनुसार, ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 अब एक दिन में 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा दो दिन में सात और आठ दिसंबर 2024 को होनी थी। परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों ने परीक्षा देंगे।

एक दिन में होगी पीसीएस परीक्षा
आपको बता दें कि प्रयागराज में चार दिनों से आंदोलन पर बैठे छात्रों का बृहस्पतिवार को पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुस्सा भड़का तो उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) को पीछे हटना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोग के सचिव को आंदोलनकारी छात्रों के बीच आकर घोषणा करनी पड़ी कि पीसीएस परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में कराई जाएगी। वहीं, आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए समिति गठित कर दी गई है।
भारी शोर-शराबे के बीच सचिव की इस घोषणा से कई छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी तो ज्यादातर इससे असंतुष्ट दिखे। छात्र अड़े हैं कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पूर्व की भांति एक ही दिन में कराए जाने का नोटिस जारी किया जाए। वहीं, सचिव अशोक कुमार ने छात्रों को समझाया कि एक दिन की परीक्षा कराने पर विचार करने के उद्देश्य से ही कमेटी का गठन किया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

बरात में आए पंजाब के युवक समेत दो की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, डीजे पर नाचने के दौरान हुआ विवाद

लालगंज:  द्वारचार के लिए उठी बरात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को ...