Breaking News

अदाणी के घर पर हुई बैठक के बारे में शरद पवार ने किया खुलासा, बोले- मुझे भाजपा पर नहीं था भरोसा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने तीन साल पहले गौतम अदाणी के घर पर हुए डिनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इससे पहले उनके भतीजे अजीत पवार ने इस डिनर की चर्चा की थी। पवार ने स्वीकार किया है कि वे गौतम अदाणी के घर पर डिनर के दौरान भाजपा नेता अमित शाह से मिले थे। उस दौरान उनके सहयोगी रहे प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार भी मौजूद थे।

पवार ने कहा कि उनके कुछ सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके कुछ सहयोगियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाफ चल रहे केंद्रीय एजेंसियों के मामले वापस ले लिए जाएंगे। पर उन्हें इसका भरोसा नहीं था। एक न्यूज पोर्टल को पवार ने बताया कि उनके सहयोगियों ने उनपर बीजेपी नेताओं से मिलकर यह ऑफर खुद सुनने का दबाव डाला था। इसके बाद ही पवार अमित शाह से मिलने गौतम अदाणी के घर डिनर पर गए थे।

गौतम अदाणी के घर हुई थी बैठक
शरद पवार ने बताया कि 2019 में अमित शाह के साथ हुई राजनैतिक बातचीत उद्योगपति गौतम अदाणी के घर पर हुई थी। हालांकि, शरद पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि अदाणी ने सिर्फ डिनर होस्ट किया था और वे राजनैतिक चर्चा में शामिल नहीं हुए थे। इससे दो दिन पहले अजित पवार ने दावा किया था कि 2019 में बीजेपी और अविभाजित एनसीपी के बीच हुई राजनैतिक बातचीत में गौतम अदाणी भी शामिल थे।

शरद के भतीजे अजित पवार ने किया था ये दावा
अजित पवार के अनुसार यह बैठक दिल्ली में अदाणी के घर पर हुई थी। इस बैठक में अमित शाह, गौतम अदाणी, प्रफुल्ल पटेल, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और शरद पवार मौजूद थे। इसके बाद शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के साथ हुई बातचीत के दौरान वे खुद अदाणी के घर पर डिनर में शामिल हुए थे।

About News Desk (P)

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के ...