Breaking News

महाराष्ट्र और झारखंड में अक्तूबर की जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की समयसीमा बढ़ी, अब अंतिम तारीख 21 नवंबर

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार को महाराष्ट्र और झारखंड के जीएसटी करदाताओं को राहत देने का फैसला किया। बोर्ड ने जीएसटीआर-3बी दाखिल करने और अक्तूबर महीने के लिए कर का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 21 नवंबर कर दी है।

सीबीआईसी ने एक पोस्ट में कहा कि 20 नवंबर, अक्तूबर 2024 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि है और इससे इन राज्यों के करदाताओं को चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समय निकालने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर कर दी गई है।

सीबीआईसी ने कहा, “सरकार ने जीएसटी कार्यान्वयन समिति (जीआईसी) की मंजूरी से उक्त राज्यों में अपने मुख्य व्यवसाय स्थान वाले पंजीकृत व्यक्तियों के लिए अक्तूबर 2024 महीने के लिए फॉर्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की तय तारीख को 20.11.2024 से बढ़ाकर 21.11.2024 करने का फैसला किया है।”

About News Desk (P)

Check Also

विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया आगाह

आयकर विभाग ने रविवार को करदाताओं को आगाह किया कि अगर उन्होंने विदेश में मौजूद ...