Breaking News

अच्छी स्किल है तो हर जगह मांग- दुर्गेश त्रिपाठी

• विद्यार्थियों के लिए कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आईसीएफएआई ग्रुप के ब्रांच मैनेजर दुर्गेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंस डेवलप करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए।

अच्छी स्किल है तो हर जगह मांग- दुर्गेश त्रिपाठी

इससे कॅरियर में 100 प्रतिशत सफलता मिलनी निश्चित है। उन्होंने कहा कि अध्ययन का जीवन में बहुत महत्व है। सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान रखना होगा। इसके साथ ही आपकी स्किल अच्छी होगी। तो हर जगह आपकी मांग होगी। इस कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि कॅरियर के लिये हमेशा जागरूक रहना होगा। यदि इसके प्रति जागरूक नही है तो आगे सफलता मिलना निश्चित नही है।

If you have good skills then you are in demand everywhere – Durgesh Tripathi

कार्यक्रम का संयोजन डॉ राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ राना रोहित सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ दीपा सिंह, डॉ अनीता मिश्रा, डॉ अंशुमान पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के परिप्रेक्ष्य में अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देशक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई ...