बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 के बाद एक मेगा हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी महंगी फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस फिल्म का बजट 400 करोड़ के करीब का होगा।
मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त इस फिल्म में एक महाराजा की भूमिका निभायेंगे। ऐसे में महा विशाल सेट और लार्जर देन लाइफ दुनिया दिखाने का वादा संजय दत्त की यह फिल्म करेगी।
गुजरात में सेट इस फिल्म की कहानी होगी जो कि महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंह जी रणजीत सिंह के जीवन पर आधारित होगी। बता दें कि इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है।
साथ ही इन सभी बच्चों के बड़े होने तक तकरीबन 9 साल तक सभी बच्चों को संभालने और उनका पूरी तरह से ध्यान भी रखा था। आगे जाकर कहानी इस तरह दिलचस्प बनती है इसी में से एक बच्चा भविष्य में पोलैंड का पीएम बनता है।
उनके नाम पर कई सड़कों और बाकी की योजनाएं बना देता है। बताया जाता है कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है।इस हाई बजट फिल्म पर अधिक खुलासा करते हुए बताया गया है कि संजय दत्त इस फिल्म में गुड महाराजा की भूमिका निभायेंगे।