Breaking News

हॉरर कार्यक्रम रामसे हाउस का प्रसारण आगमी माह से डीडी नेशनल चैनल पर

मुंबई। आगामी माह में एक दिसंबर से हॉरर कार्यक्रम रामसे हाउस (Ramsay House) का प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर किया जायेगा। यह रविवार रात्रि 10 बजे प्रसारित होगी। जिससे रामसे ब्रदर्स के नाम को आगे बढ़ाने का काम निर्देशक दीपक तुलसी रामसे कर रहें हैं।

बांके बिहारी मंदिर में इस कदर उमड़ी भीड़, तीन महिलाएं बेहोश, पंजाब से आए बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत

हॉरर कार्यक्रम रामसे हाउस का प्रसारण आगमी माह से डीडी नेशनल चैनल पर

रामसे ब्रदर्स अपनी हॉरर फिल्मों और टीवी सीरियल के लिए ही जाने जाते हैं। ऐसे में दीपक तुलसी रामसे से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं। इस कार्यक्रम के प्रसारण की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में चर्चा जोरों पर हैं। साथ ही दर्शकों में उत्साह हैं और बेसब्री से कार्यक्रम के प्रसारण का इंतजार कर रहें हैं।

ब्रेकिंगः श्रेयस तलपड़े स्टारर ‘इमरजेंसी’ को एक नई रिलीज की तारीख मिली, 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

निर्देशक दीपक तुलसी रामसे ने बताया कि रामसे ब्रदर्स जिस काम के लिए जाने जाते हैं, वे भी उनके नाम और काम को बरकरार रखेंगे।दर्शकों को निराशा नहीं होगी। इस कार्यक्रम से भी दर्शकों को भरपूर हॉरर हास्य मनोरंजन मिलेगा। जैसा रामसे ब्रदर्स की फिल्मों और कार्यक्रम में कुछ अलग देखने को मिलता था।

Please watch this video also

ठीक वैसे ही उन्होंने पूरी कोशिश की हैं कि दर्शकों को अलग और बेहतरीन हॉरर मनोरंजन का अनुभव मिलें। इस 52 कड़ियों के धारावाहिक में मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध कलाकार अली असगर, हेमन्त पांडेय, अमिता नागिया, जाहिद शाह, कमलेश सावंत और दिवंगत अतुल पचौरे इत्यादि काम कर रहे हैं।

रामसे हाउस के निर्माता अमित रमेश काले, सरिता महाकाले, दीपक तुलसी रामसे, एम सलीम, लेखक एम सलीम और क्रिएटिव प्रोड्यूसर जाहिद शाह, छायांकन जावेद एहतेशाम, सहयोगी निर्देशक तनु पेंदुकर और म्यूजिक डायरेक्टर अविजित दास हैं।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र चुनाव : राम नाईक का मतदान संदेश

मुंबई। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने प्रातः सात बजे गोरे गांव मुंबई में मतदान किया। ...