Breaking News

राज्यपाल आनंदी बेन का दिलचस्प दावा- ऋषि भारद्वाज ने की थी विमान की परिकल्पना, ‘टेक्नोक्रेट’ था कुंभकरण

राज्यपाल आनंदी बेन का दिलचस्प दावा- ऋषि भारद्वाज ने की थी विमान की परिकल्पना, 'टेक्नोक्रेट' था कुंभकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक दिलचस्प दावा किया है। उनका कहना है कि वैदिक युग के ऋषि भारद्वाज ने विमान के विचार की कल्पना की थी, लेकिन इसके आविष्कार का श्रेय राइट ब्रदर्स को गया। उन्होंने राक्षस राज रावण के छोटे भाई कुंभकरण का भी वर्णन एक ‘टेक्नोक्रेट’ के रूप में किया जिसने छह महीने गुप्त रूप से मशीनें बनाने और बिना सोए बिताए।

सोमवार को लखनऊ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि छात्रों को अपने पूर्वजों द्वारा किए गए अद्वितीय शोध और खोजों की सराहना करने के लिए प्राचीन भारतीय ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए।राजभवन द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि प्राचीन भारत के संतों और विद्वानों ने उल्लेखनीय खोज और नवाचार किए जिनसे आज भी दुनिया को फायदा हो रहा है।

Please watch this video also

राज्यपाल ने ‘ऋषि’ भारद्वाज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने एक विमान के विचार की कल्पना की थी, लेकिन इसके आविष्कार का श्रेय दूसरे देश को दिया गया और अब इसे राइट ब्रदर्स के आविष्कार के रूप में पहचाना जाता है। आनंदी बेन के मुताबिक ऋषि भारद्वाज वैदिक युग के एक प्रमुख ऋषि थे जिनका उल्लेख हिंदू महाकाव्यों रामायण और महाभारत में किया गया है।

ऑरविल और विल्बर राइट, जिन्हें राइट ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है, को 17 दिसंबर, 1903 को अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में पहला स्व-चालित विमान उड़ाने का श्रेय दिया जाता है।अपने भाषण के दौरान पटेल ने कहा कि ऐसा दिखाया गया है कि कुंभकरण छह महीने तक सोएगा और अगले छह महीने तक जागता रहेगा। उन्होंने छात्रों से पूछा कि क्या यह सच है। “नहीं, यह सच नहीं है। कुंभकरण एक टेक्नोक्रेट थे।

About News Desk (P)

Check Also

PCMD डॉ जगदीश चंद्रा ने किया मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी की शिरकत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Railway Lucknow Division) के मंडलीय चिकित्सालय ...