Breaking News

एसटीएफ ने दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश

लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने एक कुख्यात इनामी बदमाश को धर दबोचने का दावा किया है । गाजियाबाद का इनामी हिस्ट्रीशीटर अशोक  पहलवान को  एसटीएफ ने मेरठ टोल प्लाजा से उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह मसूरी की सैर कर वापस लौट रहा था । गौरतलब है की अशोक पहलवान को गाजियाबाद से अपहरण, हत्या के एक मामले में उसे 2011 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी व उसे डासना जेल भेजा गया था, लेकिन बीमारी की वजह से से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जहां से पहलवान दिल्ली एम्स से वर्ष 2011 में पुलिस को चकमा देकर भाग गया था ।

एसटीएफ मेरठ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव के मुताबिक अशोक पहलवान गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के गुजिया गढ़ी का रहने वाला है। वह गाजियाबाद के कवि नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है पहलवान पर पांच हजार का ईनाम था । मेरठ एसटीएफ भी उसकी तलाश में थी सर्विलांस से भी उसे ट्रेस किया जा रहा था । एसटीएफ को मुखबिर से खास सूचना मिली की पहलवान मसूरी से गुडगाव जाने वाला था इस बावत एसटीएफ की टीम ने टोल प्लाजा पर  घेराबंदी कर धर दबोचा । फिलहाल एसटीएफ पहलवान से पूछताछ कर कुछ अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...