Breaking News

पत्रकारिता के विद्यार्थियों को फेक न्यूज एवं डिजिटल साक्षरता से जागरूक किया

• फेक न्यूज समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौतीः उद्यांश पाण्डेय

• भ्रामक सूचनाओं को अग्रसारित करने से पहले सत्यता जानेः डाॅ चतुर्वेदी

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को दोपहर नमस्कार फाउंडेशन की ओर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा के अन्तर्गत फेक न्यूज एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सूचना प्रसारण मंत्रालय : 75वें संविधान दिवस पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत उद्यांश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के मूल सिद्धांत को समझने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को कंटेट की समझ विकसित करनी होगी। इसके लिए ज्ञान को विस्तार देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदल दिया है। यह हम सभी के समक्ष एक चुनौती है। इसे अवसर के रूप अपनाना होगा। कार्यक्रम में उद्यांश ने कहा कि आज फेक न्यूज ने समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती ला दी है और लोग इस तरह की सूचना से भ्रमित होते है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखकर कंटेट परोसना चाहिए। जिससे समाज व राष्ट्र को नई दिशा मिल सकेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आज समाज को डिजिटल चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी रूप से अपडेट होना जरूरी है। सोशल मीडिया की भ्रामक और फेक न्यूज अग्रसारित करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुख्य धारा की मीडिया अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर रही है।

Please watch this video also

कार्यक्रम में नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि समाज में फेक न्यूज तेजी से प्रसारित हो रही है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। सोशल मीडिया पर अनचाही सूचनाओं को प्रसारित करने से बचना चाहिए। वर्तमान डिजिटल प्लेटफार्म से सूचनाएं तेजी से समाज में पांव पसार रही है। लोगों को इससे डिजिटल अरेंस्ट किया जा रहा है। इसके लिए अवांछित फोन कालों व सोशल साइटस से सावधान रहने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में पूर्वांचल यात्रा के समन्वयक सूरज गुप्ता ने बताया कि पूर्वाचल में 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा निकाली गई है। इसका उद्देश्य मीडिया के विद्यार्थियों को फेक न्यूज और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे है। विद्यार्थियों के लिए यह फाउंडेशन मीडिया संस्थानों में इंटरर्नशिप व चाणक्य फेलोशिप के लिए काम कर रहा है।

शख्स के लापता होने पर इंफाल में फिर बढ़ा तनाव, पुलिस-सेना ने चलाया संयुक्त तलाशी अभियान

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित अखबार पढ़ना चाहिए। निरन्तर अभ्यास से काफी कुछ सीखा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नमस्कार फाउंडेशन के संरक्षक राणा आशुतोष ने किया। इस अवसर पर डाॅ आरएन पाण्डेय, डाॅ अनिल विश्वा, तन्या सिंह, दिवाकर चैरसिया, अनुश्री यादव, शगुन जायसवाल, सृष्टि कौशल, नीरज मौर्य, सुगन्धा तिवारी, वैभवी, सौम्या, शाम्भवी गुप्ता, श्रेया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कई संतों पर पायलट बाबा आश्रम की संपत्ति खुर्द बुर्द करने का आरोप, जांच के लिए SIT गठित

हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों ...