Breaking News

मजबूत डॉलर के बीच सोना 1,250 रुपये टूटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी भी फिसली

वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारी गिरावट आई और यह 1,250 रुपये टूटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु सोमवार को 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 79,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर को धमकी देने के मामले ने पकड़ा तूल, उप राष्ट्रपति को पूछताछ के लिए समन

मजबूत डॉलर के बीच सोना 1,250 रुपये टूटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी भी फिसली

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,250 रुपए टूटकर 77,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जो सोमवार को 79,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी मंगलवार को 1,100 रुपये घटकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,600 रुपये घटकर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चीन, मैक्सिको और कनाडा से आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी ने निवेशकों को अमेरिकी मुद्रा की ओर आकर्षित किया, जबकि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति में नरमी के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की अपील कम हो गई।

Please watch this video also

हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 175 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,486 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को यह 75,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

About News Desk (P)

Check Also

कई संतों पर पायलट बाबा आश्रम की संपत्ति खुर्द बुर्द करने का आरोप, जांच के लिए SIT गठित

हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों ...