Breaking News

सात्विक और चिराग की पुरुष युगल जोड़ी टूर्नामेंट से हटी, जानें क्या रहा कारण

नई दिल्ली। सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि सात्विक की चोट अभी ठीक नहीं हुई है जिस कारण इस जोड़ी को हटना पड़ा। सात्विकचिराग की पूर्व नंबर एक जोड़ी को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। सात्विक कंधे की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा से दूर रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को, समझौते कर एक दिन में ही निपटाएं जाएंगे सारे वाद

सात्विक और चिराग की पुरुष युगल जोड़ी टूर्नामेंट से हटी, जानें क्या रहा कारण

सात्विक और चिराग ने पिछले सप्ताह चीन मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचे। चीन मास्टर्स के पहले से इस भारतीय जोड़ी को प्रशिक्षण दे रहे बी सुमित रेड्डी ने कहा कि सात्विक को पूरी तरह से उबरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चेन जू जून और गुओ रुओ हान के खिलाफ अभियान का आगाज करना था लेकिन अब चीन की इस जोड़ी को वॉकओवर दे दिया गया।

Please watch this video also

रेड्डी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, सात्विक ने हाल ही में चोट से वापसी की है। वे लंबे समय के बाद एक साथ खेल रहे हैं। शेनजेन में सेमीफाइनल तक के अभियान में उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला। कई बार चोट से पूरी तरह से उबरना मुश्किल होता है। उन्होंने अपने शरीर और आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।

About News Desk (P)

Check Also

1 से 5 दिसंबर तक पर्यटकों के स्वागत को तैयार ओडिशा, कोणार्क व रेत कला महोत्सव से छुट्टियां बनेंगी खास

अपनी सुखद जलवायु, समृद्ध विरासत और आश्चर्यजनक समुद्र तट के लिए जाना जाने वाला ओडिशा ...