Breaking News

भाषा विवि की पूर्वा गौर को PlanetSpark में मिला 6.40 लाख पैकेज पर प्लेसमेंट

 

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) AI&DS विभाग की फाइनल ईयर की छात्रा पूर्वा गौर ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हुए प्रतिष्ठित कंपनी PlanetSpark में 6.40 लाख रुपये वार्षिक के कुल पैकेज (CTC) पर प्लेसमेंट प्राप्त की है।पूर्वा गौर शुरू से ही एक नियमित और होनहार छात्रा रही हैं।

इस ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 6 राउंड हुए, जिनमें तकनीकी कौशल, समस्या समाधान क्षमता और संचार कौशल का मूल्यांकन किया गया। PlanetSpark, एक अग्रणी एडटेक कंपनी, छात्रों को प्रभावी संचार कौशल और लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने में मदद करती है। अपनी इस सफलता का श्रेय पूर्वा गौर ने अपने विभाग के समस्त शिक्षकों और विभागीय मार्गदर्शकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर सहयोग और प्रेरणा दी।विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने पूर्वा गौर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की भी सराहना की।यह सफलता न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...