Breaking News

बांग्लादेश ने अपनी टीम का किया ऐलान, इस वजह से शाकिब अल हसन को किया गया बाहर

WI vs BAN: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। जिसके कारण बांग्लादेश को भारी नुकसान हो सकता है। बांग्लादेश के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। टीम को नया कप्तान मिला है।

बांग्लादेश के कई खिलाड़ी हुए चोटिल

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के लिए मेहदी हसन मिराज को कप्तान बनाया गया है। वहीं टीम के नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। शाकिब अल हसन भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। शाकिब अल हसन ने भी अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया है कि वह देश के लिए खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं। जिसके कारण वह टीम से बाहर हैं। तौहीद ह्रदय को फुटबॉल खेलते समय कमर में चोट लगी थी, जिसके चलते वह भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मुशफिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान भी अपनी चोटों और निजी कारणों के चलते चयन से बाहर हैं। हालांकि, टीम के लिए राहत की बात यह है कि लिटन दास, जो नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे, इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

रोजाना सुबह मुनक्का खाने से सेहत को मिलते हैं शानदार फायदे, दिल की सेहत रहती है दुरुस्त

शाकिब ने कही ये बात

शाकिब अल हसन ने सितंबर में टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया था और वह अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि, बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद ने कहा कि शाकिब को जब भी वह तैयार होंगे, टीम में वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह अभी भी टीम के लिए खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा, क्योंकि किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना और राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अलग चीजें हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर को खत्म होगी। सभी मैच सेंट किट्स में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश की वनडे टीम: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन, महमूदुल्लाह, जकर अली, अफीफ हुसैन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, नाहिद राणा।

About reporter

Check Also

भारत-ब्रिटेन ‘टू प्लस टू’ वार्ता में एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर जोर

  नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच यहां मंगलवार को ‘टू प्लस टू’ विदेश ...