Breaking News

Munavwar Rana : मर्दो के साथ भी होता है मी-टू

शाहजहांपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मुनव्वर राना Munavwar Rana ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक में तूफान खड़ा करने वाले मी टू के सवाल मर्दों की हिमायत करते हुए कहा कि बहुत से मर्दों के साथ भी मी टू होता है, पर इसे कोई भी मानेगा नहीं। मर्द एक ऐसे दुकानदार की तरह होकर रह गया है, जो किसी को मारे या मार खाए। बेईमान दुकानदार ही कहलाएगा। मी टू में शामिल 99 प्रतिशत महिलाएं ढेर सारे मी टू में शामिल हैं। बोले-विदेश मंत्री रहे बेचारे एमजे अकबर जैसे राजनीतिज्ञ बिना वजह आरोपों के घेरे में आ जाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शायर Munavwar Rana ने

मुशायरे में शिरकत करने आए अंतर्राष्ट्रीय शायर Munavwar Rana मुनव्वर राना ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस वक्त साम्प्रदायिकता का मी टू भी चल रहा है। कुछ कहना, लिखना सब बेकार है। इसलिए, दुनिया में कुछ भी कहीं भी और कोई भी पागलों के लिए नहीं लिखता है। देश साम्प्रदायिकता के डेंगू का शिकार हो गया है, जो मुल्क के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने पहले और अब मुशायरों में तुलना भी की।

उन्होंने कहा कि पहले अच्छे शेरों पर दाद दी जाती थी और खराब शायरी को पसंद किया जा रहा है। जहां एक तरफ शायरी का क्लास खराब हुआ, वहीं सुनने वालों का भी। पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि 20 से 25 साल पहले शायरी में साम्प्रदायिकता नहीं थी। बेवजह धर्म नहीं था। लेकिन, अब शायरी बाबा रामदेव का खिचड़ा बन गई है। अब कोई भी शायर पूरी गजल पढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाता है। इस वक्त पहले सुनने वालों में करंट देखते हैं। शायर कव्वाल होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि पहले शायर लहजे से पहचाना जाता था। अब कोई अंदाज नहीं बचा है, सब तीरंदाज हो गए हैं। मुजरे होना बंद हुए तो तालियां शायरी में आ गईं। सुनने वाले कुछ भी करें, उससे सुनाने वाले का मयार खराब नहीं होना चाहिए।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...