Breaking News

100 दिवसीय निक्षय अभियान शुरू, सीएम सुक्खू ने मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को ‘निक्षय अभियान’ के तहत आयोजित समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताैर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दाैरान सीएम ने पोर्टेबल एक्सरे मशीन से तपेदिक की जांच भी करवाई।

इस अभियान के लिए समर्पित एक मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा और हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रारंभिक आयु से ही बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने पर विचार कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई और टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की। साथ ही अभियान में योगदान देने वाली संस्थाओं और संगठनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल जी भी मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग, चपेट में आकर 9 लोगों की मौत

ताइपे: ताइवान की एक निर्माणाधीन इमारत में भयानक आग लग जाने से कम से कम ...