Breaking News

आयुर्वेद में खाने-पीने के लिए खास नियम बताए गए हैं, जानें भोजन करने का सही समय और तरीका

आयुर्वेद में खाने-पीने के लिए खास नियम बताए गए हैं, जानें भोजन करने का सही समय और तरीका।

संसार में सूर्य काफी महत्वपूर्ण है और सनातन धर्म में भी सूर्य काफी विशेष माना गया है। अगर एक दिन सूरज नहीं उगेगा तो संसार नष्ट हो सकता है। हालांकि, आप नहीं जानते होंगे कि खाना खाने से पहले भी सूरज को देखना काफी जरुरी है। खाने से लेकर पानी पीने तक आयुर्वेद में कई नियम बताए गए हैं। इस लेख में हम आपको इस रुल के बारे में बताने जा रहे हैं।
खाना खाने का बेस्ट टाइम
बता दें कि खाना खाने का टाइम और सूरज के बीच गहरा संबंध है। एक्सपर्ट के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद डिनर और सूर्योदय से पहले ब्रेकफास्ट नहीं करना चाहिए। खाने-पीने के इस नियम को जरुर फॉलो करें।
सूरज के अनुसार चलता है शरीर
हमारा शरीर वात, पित्त और कफ दोष चलाते हैं, वैसे ही संसार को सूर्य, चंद्रमा और वायु चलाते हैं। इन्हीं के हिसाब से हमारे दोष चलते हैं और सूर्य के अनुसार ही हमारी बॉडी चलती है।
सूर्यास्त के बाद भोजन करना जहर होता है
बढ़ जाएगा यूरिक एसिड और कोलेस्ट्रॉल
एक्सपर्ट की माने तो, अपत भोजन के कारण कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा रहता है। संसार में जितने भी टॉक्सिन व अपशिष्ट पदार्थ हैं, वो बढ़ते हैं। इसके पीछे अनहेल्दी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट भी हो सकती है।

About reporter

Check Also

नए साल पर यात्रा की योजना बनाएं, मुंबई से इन 3 टूर पैकेजों की आज ही करें बुकिंग

अगर आप भी न्यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ...