लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की मेधावी छात्राओं उर्विका एवं इशिता ने अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में सिटी टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि के लिए सीएमएस छात्राओं को तीन हजार रूपये के नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ट्रू ऑब्जर्विंग इण्डिया के तत्वावधान में हुआ।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने बुद्धिमत्ता, तार्किक क्षमता एवं ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएम छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने भी इन दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अवध विवि में गीता जयंती उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सीएमएस अपने छात्रों को सदैव ही इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही उनमें विश्वव्यापी दृष्टिकोण का विकास भी होता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।