Breaking News

भाषा विवि के विद्यार्थियों को मिला यूथ इम्पैक्ट चैलेंज में सांत्वना पुरस्कार

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य विभाग के छात्रों ने यूनिसेफ यूपी कार्यालय के यूथ इम्पैक्ट चैलेंज 2.0 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। छात्रों में नमरा रफ़त (बीकॉम तृतीय वर्ष) और उनकी टीम, जिसमें दिपांशु गुप्ता, ईशा, सफीया महताब, मेहविश और उम्मे सलमा शामिल है।

‘यह तानाशाही की शुरुआत’, ‘एक देश-एक चुनाव’ विधेयक पर बोले वीबीए अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर

भाषा विवि के विद्यार्थियों को मिला यूथ इम्पैक्ट चैलेंज में सांत्वना पुरस्कार

यूनिसेफ के चाबी-यान द्वारा आयोजित यूथ इम्पैक्ट चैलेंज 2.0 और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता ने भारत में यूनिसेफ के 75 वर्ष और बाल अधिकारों के लिए कन्वेंशन के 35 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। यूथ इम्पैक्ट चैलेंज 2.0 एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कार्रवाई करने और अंतर बनाने के लिए सशक्त बनाना है।

इस चैलेंज में नमरा और उनकी टीम को उनके उत्कृष्ट एक्शन प्रोजेक्ट के लिए मान्यता दी गई, जिससे उन्हें सांत्वना पुरस्कार मिला। बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव बनाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा में, यूनिसेफ यूपी कार्यालय उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान करेगा और उन्हें इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करेगा।

भाषा विवि के विद्यार्थियों को मिला यूथ इम्पैक्ट चैलेंज में सांत्वना पुरस्कार

इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार अपने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। नमरा रफ़त व उनकी टीम के इस कीर्तिमान पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एहतेशाम अहमद, कुलानुशसक डॉ नीरज शुक्ला, डॉ मनीष कुमार, डॉ ज़ैबून निसा, आफरीन फातिमा तथा विभाग के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दीं।

About Samar Saleel

Check Also

5वीं अखिल भारतीय जीआरपी प्रमुख सम्मेलन: रेलवे सुरक्षा और यात्री शिकायतों पर जोर

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय द्वारा समन्वित और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा आयोजित 5वीं अखिल ...