राष्ट्रीय साड़ी दिवस के अवसर पर फैशन वाक का आयोजन
लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ ने आज कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में अध्यक्ष विभा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में एक भव्य समारोह में अपने प्रतिष्ठित 10वें फ्लो यूपी महिला पुरस्कारों का आयोजन किया।
फ्लो यूपी महिला पुरस्कार अब अपने 10वें वर्ष में है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों वाली महिला विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस वर्ष शहरी क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं।
चयन की प्रक्रिया बहुत ही कठोर और जटिल होती है, जिसमें नामांकन आमंत्रित करने से लेकर योग्य उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक चयन करना, उनका डेटा एकत्र करना और उन्हें हमारे आगामी जूरी को भेजना शामिल है, जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों की दिग्गज शिक्षाविदवंदना सहगल, उद्यमी जयंत कृष्णा और स्मिता अग्रवाल शामिल है।
इस वर्ष के विजेताओं मेँ सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर-हर्षिता गुप्ता, स्टार्टअप उत्कृष्टता पुरस्कार ऐश्वर्या भटनागर, वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उद्यमी तनुश्री गुप्ता, समाज में उत्कृष्ट योगदान (एनजीओ)-दृष्टि सामाजिक संस्थान , चिकित्सा उत्कृष्टता पुरस्कार प्रोफेसर (डॉ) सोनिया नित्यानंद, वास्तुकला और डिजाइन में नवाचार पुरस्कार विपुल वार्ष्णेय, शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार डॉ सुनीता गांधी, खेल में उत्कृष्टता पुरस्कार अनुष्का चौहान को दिया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉयश्री दास वर्मा ने अध्यक्ष विभा अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा गर्ग भी मौजूद थीं। महिला पुरस्कारों के साथ-साथ आज राष्ट्रीय साड़ी दिवस भी मनाया गया, जिसका उद्देश्य साड़ियों का उत्सव मनाना था।
सीएमएस में इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन का उद्घाटन कल
फैशन वॉक के साथ “धारिणी” के सदस्यों ने शानदार कृतियों के साथ रैंप पर कदम रखा, जिससे यह एक शानदार कार्यक्रम बन गया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस शाम में चेयरपर्सन विभा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदिता अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉयश्री दास वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा गर्ग, राष्ट्रीय टेक्सटाइल प्रमुख स्वाति वर्मा, पूर्व अध्यक्ष, मंच के सदस्य और बड़ी संख्या में अन्य अतिथि मौजूद थे, जिन्होंने इस रोमांचक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।