Breaking News

यदि आप भी बार-बार लगाते हैं मॉइस्चराइजर तो पहले इसके नुकसान जान लें

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो सर्दी के मौसम में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करता हो। इस मौसम में यदि अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं किया गया तो त्वचा काफी रूखी होने लगती है। यही वजह है कि लोग अपनी त्वचा के हिसाब से ही अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। इसे इस्तेमाल करने की सलाह त्वचा विशेषज्ञ भी देते हैं।

जब ज्यादा सर्दी में त्वचा का रूखापन काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल बार-बार करने लगते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि बार-बार मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से त्वचा की नमी बरकरार रहेगी, जबकि इसकी वजह से त्वचा की परेशानियां बढ़ जाती हैं। यहां हम आपको ज्यादा मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकें।

रोम छिद्र होंगे बंद

ज्यादा मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा जरूरत से ज्यादा चिकनी हो सकती है, जिससे छिद्र बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से कई बार ये मुंहासों (acne) और ब्लैकहेड्स का कारण बन सकता है। ऐसे में लिमिट में ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

नमी का संतुलन होगा खराब

बार-बार या अधिक मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी बनाए रखने की क्षमता खो सकती है। इससे त्वचा निर्भर हो जाती है और बिना मॉइस्चराइजर के रूखी महसूस होने लगती है।

हो सकती है जलन

किसी भी मॉइस्चराइजर को तैयार करने में खूशबू के साथ-साथ तमाम तरह के रसायनों का इस्तेमाल होता है। ये रसायन संवेदनशील त्वचा पर जलन और खुजली का कारण बन सकता है। इसलिए यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखकर ही खरीदें।

डेड सेल्स हो जाते हैं जमा

कई बार ऐसा होता है कि हम बार-बार मॉइस्चराइजर लगाते रहते हैं, जिसकी वजह से त्वचा पर मृत कोशिकाएं आसानी से निकल नहीं पातीं। इस वजह से ही त्वचा बेजान और मोटी दिख सकती है। इसके कारण इंफेक्शन का खतरा भी रहता है।

About News Desk (P)

Check Also

मेडिटेशन के लिए अवश्य निकालें कुछ समय, शरीर को मिलते हैं इससे कई फायदे

आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल में अगर अपना ध्यान सही से न रखा जाए तो ...