Breaking News

आज देर शाम सम्पन्न होगी राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा श्रद्धा व उल्लास के साथ कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई। रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा में पूरी रात से श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं।

आज देर शाम सम्पन्न होगी राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा

पंच परिक्रमा आज देर शाम 7:21 पर समाप्त होगी। इसमें ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्था की गई।

👉यहीं से हम जीवन पथ पर चलना सीखते हैं: डॉ लीना मिश्र

आज देर शाम सम्पन्न होगी राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा

पंच कोस की परिक्रमा में श्रद्धा व उत्साह के साथ साधु संत, बुजुर्ग, महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में युवा भी परिक्रमा कर रहे हैं। परिक्रमा पथ पर युवा जय श्री राम करते हुए चल रहे हैं। परिक्रमार्थियों द्वारा राम नाम संकीर्तन भी किया जा रहा है।

👉ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने उद्योग में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन एड-ऑन कवर की शुरुआत की

आज देर शाम सम्पन्न होगी राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा

परिक्रमा में चेहरे पर सीताराम और जय श्री राम लिखा कर युवा भी परिक्रमा कर रहे हैं ।पंच कोसी परिक्रमा लगभग 15 किलोमीटर के परिधि में क्षेत्र होती है। परिक्रमा पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा सरयू सलिला में स्नान भी किया जाता है। प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एटीएस व ड्रोन की मदद ली है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...