Breaking News

अदाणी समूह ने एविएशन सेक्टर में बढ़ाया कदम, 400 करोड़ रुपये में किया इस कंपनी का अधिग्रहण

अदाणी समूह ने सोमवार को भारत की सबसे बड़ी निजी विमानन रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सेवा फर्म एयर वर्क्स के अधिग्रहण का एलान किया। यह अधिग्रहण ₹400 करोड़ रुपये के मूल्य पर किया गया। अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) के माध्यम से निष्पादित इस सौदे के रिए कंपनी में 85.8% शेयर हिस्सेदारी हासिल की गई है।

35 शहरों में परिचालन और 1,300 से अधिक पेशेवरों के कार्यबल के साथ एयर वर्क्स के पास फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग विमानों की सर्विसिंग में विशेषज्ञता है। यह अधिग्रहण नागरिक और रक्षा विमानन क्षेत्रों में अदाणी समूह की क्षमता का विस्तार करेगा।

एयर वर्क्स भारतीय और वैश्विक दोनों ग्राहकों के लिए लाइन रखरखाव, भारी जांच, एवियोनिक्स, विमान पेंटिंग, आंतरिक नवीनीकरण और पुनः डिलीवरी जांच सहित व्यापक विमानन सेवाएं प्रदान करता है।

About News Desk (P)

Check Also

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, जो मौसमी बीमारियों से भी बचाव करेंगी

दूध का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। वैसे तो यह बात हम ...