Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार मुजीब अहमद सिद्दीकी का आकस्मिक निधन, हुए सुपुर्द ए खाक

मोहम्मदी खीरी। नगर मोहम्मदी के वरिष्ठ पत्रकार व डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी का बुधवार शाम अचानक मृत्यु का समाचार मिलने पर नगर से लेकर क्षेत्र के सभी लोग अचंभित से हो गए सभी ने अचानक हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से मुजीब अहमद सिद्दीकी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पत्रकारिता जगत के लिए ही नही बल्कि समाज को भी एक बहुत बडी क्षति पहुँची है , मरहूम डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी लगभग 35 वर्ष से पत्रकारिता करते आ रहे हैं इनके लिखे हुए समाचार कई पेपरों में प्रकाशित हुआ करते थे, तथा निर्भीक पत्रकारों में उनकी गिनती होती थी।

लेकिन आज कुदरत ने वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी को छीन लिया मरहूम की कमी पत्रकारिता जगत में हमेशा खलती रहेगी। पत्रकारिता क्षेत्र में लाने के लिए मुजीब अहमद सिद्दीकी ने कई युवा पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में शामिल किया और इतना ही नहीं उनका मार्गदर्शन लगातार करते रहे, उनके निधन पर सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...