Breaking News

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित

•दस हजार से अधिक बीमार गौवंशों को संगठन ने कराया सुरक्षित- सर्वेश सिंह

सुल्तानपुर। जिले की राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के गौरक्षकों पदाधिकारियों को अमेठी जिले के बिकना बसहूं गांव में एक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। संगठन द्वारा किए जा रहे घायल गौमाता का त्वरित इलाज तथा संरक्षित करने को लेकर लोग तारीफ कर रहे हैं।

शुक्रवार को अमेठी जिले के बिकना ग्राम सभा के बसहूं गांव निवासी राजीव द्विवेदी गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ जिला महामंत्री अमेठी के पुत्र रत्न प्राप्ति व छोटे भाई अभिषेक द्विवेदी का केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक में चयन होने के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के साथ-साथ जिले के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शहर के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय द्वारा किया गया। वहीं ग्रामसभा के प्रधान राजेश तिवारी (पुजारी) तथा डॉ पंकज तिवारी (साकेत हास्पिटल) के द्वारा गौरक्षकों को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट किया गया। जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर जिले के साथ ही साथ अब अमेठी जिले में भी जिला महामंत्री राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में गौमाता की रक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। संगठन अभी तक दस हजार से अधिक घायल गौमाता व नंदी महाराज का इलाज सेवा कराकर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है। जिले में तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण, लव-जिहाद, गौकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर अंकुश लगाने में सफल रही है।

संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सभी हिन्दूओं को जाति-पाति और छुआछूत को मिटाकर सनातनी के रूप में आगे आना होगा। सभी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंदू अपने नाम के आगे जाति न लिखकर सनातनी लिखें। उन्होंने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर गैर समाज के लोग हिंदू देवी-देवताओं के नाम रखकर अपनी दुकानों को संचालित कर रहे थे। गौरक्षा वाहिनी ने इस पर कडा विरोध किया जिसके चलते उन्हें हिंदू देवी देवताओं के नाम हटाना पड़ा। संगठन के संयोजक राकेश सिंह दद्दू ने कहा कि जिले में गौरक्षा वाहिनी की सक्रियता होने के चलते गौकशी बंद हो गई है।

घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का वातावरण उपलब्ध करायें- दिलीप कुमार अग्निहोत्री

संगठन द्वारा दर्जनों कसाइयों के खिलाफ मुहिम चलाकर पुलिस प्रशासन की मदद से जेल भेजवाया गया है। जिले में भारी संख्या में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोग कबाड़ बीनने तथा भिक्षाटन का काम कर रहे हैं। प्रशासन को इनकी जांच कराकर कार्यवाही करना चाहिए। इस दौरान सुगम पांडेय, राजेश तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, डॉ पंकज तिवारी, ओंकार नाथ तिवारी, संजय सिंह, अजय सिंह, संजीव द्विवेदी, संजय द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के 48 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर दी गई विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में ...