Breaking News

“नए साल का जश्न मनाने के लिए बजट फ्रेंडली इन 5 डेस्टिनेशन्स की करें सैर, रोमांच और यादों से भरपूर होगा सफर”

 

साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चला है। कुछ दिनों में हम सभी नए साल 2025 का वेलकम करने जा रहे हैं। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए के लिए ज्यादा दिन नहीं बचें। अगर आप  कहीं दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। कम बजट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आप भारत के इन खूबसूरत जगहों पर जरुर जाएं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए आप इन 5 खूबसूरत जगहों पर जाएं।
ऋषिकेश
 नए साल का सेलिब्रेशन के लिए आप कम बजट में ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं। यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, बोट राइडिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहा पर आप गंगा आरती लाइव देख सकते हैं। ऋषिकेश में कई फेमस जगहें जहां आप जा सकते हैं जैसे कि परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी घाट और नीलकंठ मंदिर देखने जा सकते हैं।
जयपुर
न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए आप कम खर्चे में पिंक सिटी जयपुर जा सकते हैं। यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर आप पत्रिका गेट, सिटी प्लेस, हवा महल और कई लोकप्रिक म्यूजियम देख सकते हैं। अब आप जयपुर में भी पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर ब्लून का मजा ले सकते हैं। आप यहां पर लेट नाइट पार्टी कर सकते हैं।
मनाली
अगर आप न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बर्फबारी लुत्फ ले सकते हैं। इस समय मनाली में स्नोफॉल हो रहा है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं इसके साथ ही लेट नाइट पार्टी कर सकते हैं। यहां पर शॉपिंग भी कर सकते हैं। न्यू ईयर के जश्न मनाने के लिए मनाली सबसे बेस्ट जगह है। आप कम बजट के लिए हॉस्टल में रुक सकते हैं, ये ज्यादा महंगे नहीं होते है। यहां पर रेंट  पर टैक्सी और बाइक मिल जाती है।
ऊटी 
यदि आप न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए दक्षिण भारत की तरफ जाना चाहते हैं, तो आप साउथ की सबसे बेस्ट जगह ऊटी जा सकते हैं। यहां पर चाय बगान काफी सुंदर देखने को मिलेंगे। सर्दी दौरान यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आप कम बजट में यहां पर फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं।
 उदयपुर
राजस्थान का यह शहर झीलों के नाम से जाना जाता है। लेक ऑफ सिटी उदयपुर में आप नए साल का वेलकम अच्छे से कर सकते हैं। यहां पर आप लेक व्यू देख सकते हैं और लोकप्रिय म्यूजियम व इमारत देख सकते हैं। कम बजट में आप उदयपुर अच्छे से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते है।
शिमला
अगर आपको पहाड़ों पर जाना सबसे ज्यादा पसंद है, तो आप शिमला जा सकते हैं। यहां पर बर्फबारी का मजा आप ले सकते हैं। शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लेट नाइट पार्टी कर सकते हैं। यहां पर आप सुंदर चर्च देख सकते हैं। शिमला का सबसे फेमस मॉल रोड़ पर घूमने जा सकते हैं।
सरिस्का, राजस्थान
अगर आप न्यू ईयर को सेलिब्रेट प्राकृतिक और जनवरों के बीच करना चाहते हैं, तो आप सरिस्का घूमने जा सकते हैं। वाइल्ड लाइफ का मजा लेने के लिए आप यहां जरुर घूमने जाएं। यहां पर आप पार्टी भी कर सकते हैं। जंगल घूमने के लिए यह  सबसे बेस्ट जगह है। फैमिली और दोस्तों के साथ इस जगह पर आप जरुर घूमने जाएं।

About reporter

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के 48 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर दी गई विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में ...