Breaking News

वेब सीरीज “सीएसडी” का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, ओटीटी पर होगी रिलीज

मुंबई। पूर्वांचल मल्टीप्लेक्स द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज “सीएसडी” (क्राइम सीरीज डिपार्टमेंट) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया। यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक जारी के साथ ही चर्चा जोरों पर हैं।क्राइम और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज पूर्वांचल मल्टीप्लेक्स ओटीटी पर रिलीज की जायेगी। निर्माताओं का दावा हैं कि हर एपिसोड दर्शकों को रोमांचित करेगा। मनोरंजन से भरपूर इस सीरीज को जल्दी ही रिलीज किया जाएगा। इसमें दर्शकों को थ्रिलर और ड्रामा का अनुभव होगा।

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का टाइटल आया सामने, ‘लवयापा’ 7 फरवरी 2025 को होगी रिलीज

वेब सीरीज "सीएसडी" का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, ओटीटी पर होगी रिलीज

सीरीज के प्रमुख कलाकार ईवा मिश्रा, विशाल चौहान, मयंक पी, प्रत्युष एस, पूजा ए, मेघना वी, पवन के, लावण्या एस, मोनिका रावत, पलक पठान, प्रांशु पाल, भुवनेश स्वामी, आर्यन राणा, दिलशाद अहमद, शिवम तिवारी, भास्कर कुमार, विशाल राजपूत और अन्य हैं।

जबकि, निर्देशक एसबी श्रीवास्तव, लेखक श्वेता मिश्रा और पीएफसी टीम, निर्माता पूर्वांचल फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप, प्रायोजक वेबसाइड जोन मीडिया एंड टेक्नोलॉजी, डिस्ट्रिब्यूटर पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन हैं। पूर्वांचल फिल्म सिटी के और भी प्रोजेक्ट्स रिलीज के कगार पर है। जो आगामी माह में ओटीटी पर देख सकेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

मध्य वायु कमान में नए एओस-इन-सी एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन द्वारा पदभार ग्रहण

लखनऊ। एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन (Air Marshal Balakrishnan Manikantan) ने 01 मई को मध्य वायु ...