अयोध्या। राम नगरी में आयोजित होने वाले अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ की दूसरी बैठक हुई जिसमे कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की गई। स्वदेश संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ पांच दिवसीय 1 से 5 अप्रैल 2025 तक भारतीय नव वर्ष पर आयोजित करने का प्रस्ताव हुआ है। नए जुड़े हुए सदस्यों, प्रभारियों एवं पदाधिकारियों स्वदेश भारत स्मारिका आदि सप्रेम भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया।
अयोध्या में परिक्रमा मार्गों के चौराहों पर बनाए जाएंगे सनातन धर्म आधारित पहचान चिह्न
बैठक में कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रभारियों की नियुक्ति, व्यय बजट पर विशेष चर्चा होने के बाद निर्धारण प्रस्ताव पारित किया गया। आध्यात्मिक नगरी अयोध्या आज जहां विश्व भर में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर को लेकर चर्चित है वहीं अब दूसरी बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, साहित्यकारों, कवियों, पर्यटकों, समाजसेवियों और पर्यावरणीय विशेषज्ञों के महाकुम्भ में कई संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नव वर्ष में आयोजित होगा।
उक्त बातें बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एस. बी. सागर प्रजापति ने कहते हुए बताया कि स्वदेश संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के माध्यम से संपूर्ण भारत को अयोध्या की कला, संस्कृति, पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से इस महाकुम्भ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
बैठक का संचालन करते हुए निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा की प्रभारी प्रतिमा शुक्ला, तिरंगा यात्रा प्रभारी केके शुक्ला, मंचीय व्यवस्था डिम्पल तिवारी व प्रतिभा यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नेहा तिवारी, गायन वादन नृत्य प्रतियोगिता प्रभारी अंकित उपाध्याय, रंगोली, चित्रकला व लाइव डिमांस्ट्रेशन प्रभारी इमरान खान, अयोध्या पर्यटन यात्रा दर्शन व प्रदर्शनी प्रभारी कृपा शंकर गुप्ता, गरबा महारास प्रभारी स्वर्ण लता शुक्ला, कवि कुम्भ अर्चना द्विवेदी, साहित्य कुम्भ शिवानी श्रीवास्तव, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजय सिंह, मूर्तिकला प्रवीण कुमार, सम्मान प्रभारी रणजीत यादव, भोजन जलपान विभाग साहब दीन गौंड व राम आशीष, व्यवस्था प्रभारी विजय पाण्डेय, होडिंग मुद्रण प्रभारी आशीष एवं पंकज पाठक, विद्यालयी कार्यक्रम विजय सिंह, मीडिया प्रभारी के के शुक्ला व नेहा तिवारी, मेंहदी प्रतियोगिता प्रतिभा यादव आदि को प्रभार दिया गया है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह