Breaking News

पार्षद संजय सिंह ‘डॉक्टर’ के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

वाराणसी। आज शहीद उद्यान नगर निगम में सराय गोवेर्धन के तीन बार के लोकप्रिय पार्षद रहे स्वर्गीय संजय सिंह डॉक्टर की आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर निगम के समस्त पार्षददल की ओर से किया गया। जिसकी अध्यक्षता महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। संचालन पूर्व पार्षद शंकर विसनानी ने किया। इस मौके पर सभी ने स्व. संजय सिंह को श्रीद्धांजली देकर उनके द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया।

पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि संजय सिंह मेरे परिवार के एक सदस्य की तरह थे। वो जब तक जीवित रहे मेरा साया बन कर मेरे साथ चलते थे, मैं आज इस स्तिथि में नही हूँ की कुछ कह सकूं। उन्होंने अपने कार्य और व्यक्तित्व से एक अलग पहचान बनाई। वो हम सब को इतनी जल्दी छोड़ कर चले जायेंगे यकीन नही हो रहा है। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं डॉ. संजय सिंह के परिवार के साथ तन, मन एवं धन से खड़ा रहूंगा।

मेयर मृदुला जायसवाल ने भी भावुकता के साथ अपनी बातों को रखा। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र, अजय राय पूर्व विधायक, अब्दुल समद अंसारी पूर्व विधायक, नरसिंह दास उपसभापति, सीताराम केशरी नेता काँग्रेस, पार्षद दल के नेता कमल पटेल, वरिष्ट कांग्रेसी विजय शंकर पाण्डेय, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, प्रोफेसर सतीश राय, राजेश्वरपटेल, बिज्जी महाराज, वीरेंद्र कपूर, अभिषेक नारायण सिंह, आनन्द मिश्रा, आनन्द सिंह रिंकू, राधवेंद्र चौबे, डब्लू राय, BHU प्रोफेसर प्रवेश भारद्वाज, शिवजी सिंह, आशीष सिंह विक्की, मनीष चौबे, अफरोज अंसारी, फ़साहत हुसेन बाबू, हसनमेहदी कब्बन, हरीश मिश्रा, आशीष केशरी, अमित पाठक के साथ सभी दलों के वर्तमान पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूर्व पार्षदगण शम्भूनाथ बाटुल, विजय जायसवाल, गिरीश श्रीवास्तव, इरसाद अहमद व सेकड़ो साथी उपस्थित रहे।

संचालन कर रहे शंकर विसनानी ने महापौर के समक्ष दो प्रमुख मांग प्रस्तुत किया की पार्षद अपनी जान की परवाह किये बगैर हमेशा जनसमस्याओं के लिए जुटे रहते हैं। वर्तमान समय कोविड-19 हो या अन्य कोई समस्या हो लिहाजा सभी पार्षदों के 10 लाख रुपये का मेडिकल बीमा व 15 लाख का दुर्घटना बीमा व डॉक्टर संजय सिंह के आवास जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाय।

जिसका उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठा कर समर्थन किया।इस पर महापौर ने सदन में प्रस्ताव लाकर इसे पूर्ण करने का वादा किया। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना किया।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...