Breaking News

मीटू का आरोप लगने के बाद बदतर हो गई साजिद खान की जिंदगी, बेचना पड़ा घर, बोले- सुसाइड करने का सोचा

बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद खान की निजी जिंदगी काफी विवादों में रही है। साल 2018 में हुए मीटू आंदोलन में उनका नाम भी सामने आया था। इसके बाद साजिद के करियर में काफी गिरावट नजर आई और कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद साजिद को अपनी छवि सुधारने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस का सहारा लेना पड़ा था। अब हाल ही में, साजिद ने खुलासा किया है कि जिंदगी के बुरे दौर में उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। आइए जानते हैं कि फिल्म निर्माता ने क्या कहा है।

किंग खान ने सॉफ्ट ड्रिंक-स्मोकिंग को लेकर कही यह खास बात? बोले- यह लोगों को जहर दे रहा है…

मीटू का आरोप लगने के बाद बदतर हो गई साजिद खान की जिंदगी, बेचना पड़ा घर, बोले- सुसाइड करने का सोचा
सुसाइड करने के बारे में सोच चुके हैं साजिद

हाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में साजिद ने कहा, “पिछले 6 सालों में मैंने कई बार अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा। यह बेहद बुरा रहा है, इस मायने में कि मैं काम से बाहर हो गया हूं।”

साजिद को नहीं मिल रहा काम

फिल्म निर्माता ने आगे बताया कि उनके खिलाफ #MeToo मामलों में भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) से मंजूरी मिलने के बावजूद उन्हें अभी भी काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया लंबे समय से उन्हें कोई भी काम नहीं मिला, जिसके कारण सारे पैसे भी खत्म हो गए। अब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और किराए के घर में रहना पड़ रहा है।

संघर्षों को याद कर भावुक हुए फिल्म निर्माता

अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा, “मैं 14 साल का था जब मैंने कमाना शुरू किया क्योंकि मेरे पिता का निधन हो गया था और वे मुझे और मेरी बहन फराह खान को कर्ज में छोड़ गए थे। आज, मैं चाहता हूं कि मेरी मां जिंदा होतीं और मुझे अपने पैरों पर खड़े होते हुए देखतीं। उनके बेटे से ज्यादा मैं उनका ख्याल रखने वाला था। जिंदगी काफी मुश्किल रही है।”

ये था पूरा मामला

बता दें कि साल 2018 में कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अहाना कुमरा, शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और नौ महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए थे।

About News Desk (P)

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...