Breaking News

फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी कादीपुर ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

सुलतानपुर। फार्मर रजिस्ट्री करने को लेकर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के जनसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अधिक से अधिक संख्या में करें जिससे क्षेत्र के सभी किसान सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

‘सरकारी मुफ्त योजनाओं पर न रहें निर्भर, खुद करें सोलर ऊर्जा पैदा’, मंत्री जोशी की लोगों से अपील

फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी कादीपुर ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बरेली में मंदिर की दीवार पर 786 और अल्लाह लिखे जाने से माहौल गरमाया

अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी।किसान आईडी बन जाने पर किसान की पहचान और उनकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप में दर्ज होगी। किसानों को मिलने वाली सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगा।

फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी कादीपुर ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, किसी योजना के लिए पात्रता किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगी। मैं क्षेत्र के सभी किसानों से अपील करता हूं कि सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्रों सहित सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालयों पर रजिस्ट्रेशन अबिलम्ब करवा लें।

सोनिया बंसल 2025 के लिए बेहद उत्साहित, फिल्म ‘चार कदम’ से बतौर स्टोरी राइटर करेंगे डेब्यू 

फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी कादीपुर ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

आज उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के एडवांस कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मिश्रा कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मार्डन जनसेवा केंद्र सहित अनेक जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन में गति लाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

34 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को सात साल की सजा 

  अंबेडकरनगर। पूर्व विधायक पवन पांडेय को 34 साल पुराने एक मामले में अदालत ने ...