Breaking News

प्रयाग जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर रियायती दरों पर शुरू की गई “दवादोस्त” दवाई की दुकान की सुविधा  

 

लखनऊ। महाकुंभ के दौरान प्रयाग आने जाने वाले पर्यटकों तथा रेल यात्रियों के स्वास्थ्य की रक्षा एवं उचित देखभाल के लिए प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा एक नई पहल की गई है। जिसके तहत मण्डल के प्रयाग जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर “दवादोस्त” दवाई की दुकान की सुविधा का प्रारंभ किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के अनुसार इन दवा की दुकानों पर आवश्यक दवाएं 80% तक की रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। किसी भी रेलयात्री या तीर्थयात्री की बीमारी की दशा में ये दुकानें अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी, क्योंकि बीमारी की स्थिति में यात्रियों को कही और नहीं जाना पड़ेगा तथा उन्हें उनकी ज़रूरत की दवाएं किफायती दामों पर स्टेशन पर ही मिल जाएंगी। यात्री सेवा के अंतर्गत उनको उत्तम किस्म की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मण्डल द्वारा एक सार्थक प्रयास किया गया है, जिसका लाभ असंख्य यात्रियों को प्राप्त होगा।

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

https://youtu.be/uKYz9yL-hy8?si=6k6VTOZUGQCG5WMH

About reporter

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...