Breaking News

‘रूस-यूक्रेन, इस्राइल-फलस्तीन-ईरान संकट पर भारत तटस्थ नहीं, पीएम बोले- हम शांति के पक्षधर

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक ताकतों के बीच घातक हिंसक संघर्ष के बीच भारत की भूमिका एक बार फिर स्पष्ट की है। उन्होंने कहा, आज विश्व के अंदर भारत के प्रति विश्वास है। ये हमारा दोगलापन नहीं है। हम जो कहते हैं साफ कहते हैं। इस संकट के समय हमने लगातार कहा है, हम तटस्थ नहीं है। मैं लगातार कहता हूं, ‘हम न्यूट्रल नहीं हैं’ पीएम मोदी ने साफ किया, जो लोग कहते हैं, हम न्यूट्रल हैं… मैं न्यूट्रल नहीं हूं। मैं शांति के पक्ष में हूं मेरा पक्ष है शांति और मैं उसके लिए जो प्रयत्न होगा उसमें साथ दूंगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं ये बात रूस-यूक्रेन, इस्राइल, ईरान और फलस्तीन को भी बताता हूं। उनको मेरी बात पर ये भरोसा है कि मैं जो कह रहा हूं सच कह रहा हूं। इस कारण भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है।”पीएम मोदी ने कहा, “जैसे देशवासियों को भरोसा है कि संकट के समय देश संभाल लेगा, वैसे ही दुनिया को भी भरोसा है, भारत कहता है मतलब मानता है।”

About News Desk (P)

Check Also

‘रेस्तरां में अरुण जेटली से कहता था ऑर्डर आप ही दे दीजिए’, खान-पान के शौक पर पीएम ने सुनाया किस्सा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली बार पॉडकास्ट किया। जीरोधा के सह-संस्थापक ...