लखनऊ/नई दिल्ली। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तथा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात की।
उन्होंने दोनों मंत्रियों को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया। कश्यप ने कहा कि यह आयोजन पहले से अधिक भव्य, सुरक्षित और अत्याधुनिक होगा, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान नरेंद्र कश्यप ने महाकुंभ की तैयारियों और इसकी अनोखी विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 पूरी तरह डिजिटल होगा और इसमें श्रद्धालुओं को दिव्यता एवं अलौकिकता का अद्वितीय अनुभव प्राप्त होगा।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 हर किसी के लिए एक दिव्य एवं अलौकिक अवसर है। इसमें सभी को दर्शन और स्नान के लिए अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता से भरपूर होगा, बल्कि यह भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर भी है।
मंत्री कश्यप ने बताया कि महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन भव्य रूप ले रहा है। साधु-संतों और प्रमुख अखाड़ों के संत आयोजन में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रेल प्रशासन अपनी सर्वोत्तम सेवाओं के साथ तैयार
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी