Breaking News

श्रद्धालुओं को बेहतर सहज एवं सस्ती परिवहन सेवाएं मिलेंगी- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को परिवहन निगम के सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। यह निर्देश उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुक्रम में विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे।

श्रद्धालुओं को बेहतर सहज एवं सस्ती परिवहन सेवाएं मिलेंगी- दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुम्भ अवधि में सभी जिलों में प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रभार कराया जाए।

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों एवं बस स्टेशनों पर साफ सफाई बेहतर रखी जाए, जिससे कि यात्रियों को यात्रा के अच्छे अनुभव मिल सके ।साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चालकों एवं परिचालकों की ट्रेनिंग कराई जाए, जिससे कि वह यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखें।

चालक-परिचालक मादक द्रव्य का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं। ब्रेथ एनलाइजर से इसकी नियमित जांच करें। परिवहन निगम के साथ साथ प्राइवेट बस ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच की जाए, जिससे दुर्घटना रोका जा सकें।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े,इसका विशेष ध्यान रखा जाए। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी बस अड्डों पर पेय जल एवं अलाव की व्यवस्था हो। बस अड्डों एवं पार्किंग के जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

श्रद्धालुओं को बेहतर सहज एवं सस्ती परिवहन सेवाएं मिलेंगी- दयाशंकर सिंह

उन्होंने सभी अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान अपनी ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया, अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज में यात्रियों को बस अड्डे पर ठहरने की भी व्यस्था किये जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए।

About Samar Saleel

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के चयन में भी सहायक सिद्ध होंगी ग्राम चौपालें- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की ...