Breaking News

“बोलो राधे राधे” फिल्म का पहला गाना मकर संक्रांति पर मुंबई के एबी साउंड स्टूडियो में होगा रिकॉर्ड

लखनऊ। लेखक निर्देशक रवि भाटिया के निर्देशन में रेव मीडिया के तत्वाधान में बन रही बोलो राधे राधे फिल्म का पहला गाना मकर संक्रांति के पावन दिन 14 जनवरी 2025 को मुंबई के (एबी साउंड स्टूडियो) अलका याज्ञनिक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जाएगा।

‘सुनिए इस जाहिल को…’, योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर; हिंदी और महिलाओं पर किया भद्दा कमेंट

"बोलो राधे राधे" फिल्म का पहला गाना मकर संक्रांति पर मुंबई के एबी साउंड स्टूडियो में होगा रिकॉर्ड

इस गाने का संगीत शेखर सहगल ने बनाया है और रचना गौसेवक लालू जी और रवि भाटिया की है और स्वर लव पोद्दार ने दिया है। इस फिल्म के संबंध में लेखक निर्देशक रवि भाटिया ने बताया कि इस फिल्म की सफलता की कामना श्री धाम वृंदावन में बांके बिहारी और श्री धाम बरसाना में लाडली सरकार राधारानी महारानी के चरणों में निरंतर की जा रही है।

इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही श्री धाम मथुरा वृंदावन से शुरू होगी। इस फिल्म में गौ माता की महिमा और गौ रक्षा को भी दर्शाया जाएगा। रवि भाटिया ने श्रद्धालु भक्तो से यह अनुरोध भी किया कि सभी भक्त 11 बार राधा नाम जपकर राधारानी के चरणों में इस फिल्म की सफलता के साथ यह भी प्रार्थना करें कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए।

रवि भाटिया ने मुंबई से महाकुंभ में आए सभी साधु संतो के चरणों में अपना प्रणाम निवेदित करते हुए उन सभी साधु संतो से भी इस सनातनी फिल्म के लिए आशीर्वाद देने का अनुरोध किया है। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए ह्रदय भाटिया रात दिन मेहनत कर रहे है।

इस फिल्म का अगला गाना जिसमे अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग है जिसका गीत संगीत रवि जैन जी द्वारा दिया गया है। इसकी रचना और संगीत जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा। कुल मिलकर बोलो राधे राधे मनोरंजन के साथ साथ धार्मिक और आध्यात्मिक सन्देश भी देगी

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बिना लाइसेंस श्वान पालन पर नगर निगम सख्त, काटे चालान व वसूला जुर्माना

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस चेकिंग अभियान ...