Breaking News

कौन हैं चुम दरांग? मॉडल से बनीं एक्ट्रेस, प्रशंसकों ने निकाली रोड रैली, सीएम भी कर रहे हैं सपोर्ट

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18 ‘की शुरुआत से ही, चुम दरांग शो के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं। जैसे-जैसे शो अपने समापन के करीब पहुंच रहा है, चुम के समर्थन में और भी लोग सामने आ रहे हैं, खासकर अरुणाचल प्रदेश में उनके गृह नगर पासीघाट में। चुम दरांग के समर्थकों ने उनके समर्थन में सड़क पर रैली निकाली। अभिनेत्री की टीम ने कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए और लिखा, “बिग बॉस में चुम का सफर सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत से कहीं ज्यादा है।” समर्थक अपने हाथों में चुम के पक्ष में तख्तियां लिए हुए देखे गए। आइए जानते हैं कि कौन हैं चुम दरांग?

सेना दिवस पर जवानों के साथ वक्त बिताने पहुंचे सनी देओल, पोस्ट साझा कर साहस और बलिदान को किया सलाम

कौन हैं चुम दरांग? मॉडल से बनीं एक्ट्रेस, प्रशंसकों ने निकाली रोड रैली, सीएम भी कर रहे हैं सपोर्ट
इस सीरीज में आ चुकी हैं नजर

चुम दरांग का जन्म 19 अक्तूबर 1991 में हुआ था। चुम अरुणाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे की रहने वाली हैं। चुम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके साथ ही वह ‘मिस नॉर्थ ईस्ट दिवा 2014’ में फाइनलिस्ट थीं। बता दें कि चुम अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं, उन्होंने 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘पाताल लोक’ सीरीज में एक्टिंग में डेब्यू किया।

इस फिल्म से किया था डेब्यू

इसके बाद चुम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 2022 में ‘बधाई दो’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में चुम के किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उन्होंने प्रॉस्टिट्यूट की भूमिका भी निभाई थी। इस समय चुम अब बिग बॉस में अपनी जर्नी को आगे बढ़ा रही हैं और विनर बनने से चंद कदम दूर भी हैं।

इस फिल्म से किया था डेब्यू

इसके बाद चुम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 2022 में ‘बधाई दो’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में चुम के किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उन्होंने प्रॉस्टिट्यूट की भूमिका भी निभाई थी। इस समय चुम अब बिग बॉस में अपनी जर्नी को आगे बढ़ा रही हैं और विनर बनने से चंद कदम दूर भी हैं।

सीएम ने भी किया सपोर्ट

मालूम हो कि चुम दरांग को अरुणाचल प्रदेश के सीएम का सपोर्ट मिला है, उन्होंने सोशल मीडिया पर चुम को सपोर्ट करते हुए लिखा, मुझे यह जानकर सच में काफी खुशी हो रही है कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरांग बिग बॉस 18 में इतना अच्छा खेल रही है। मैं आपसे अपील करता हूं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट करें। मेरा मानना है कि वह इस शो की विनर भी बनेंगी। चुम को शो के लिए शुभकामनाएं।

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बुधवार को नामांकन ...