मनीला। फिलीपींस गणराज्य के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मंगलवार को राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात की और भारत-फिलीपींस साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उपयोगी चर्चा की।
केंद्र का अपने कर्मियों को तोहफा; एलटीसी के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में यात्रा की अनुमति
मार्गेरिटा राज्य मंत्री के तौर पर पहली बार फिलीपींस पहुंचे हैं और उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हुए हैं।
विदेश राज्य मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत-फिलीपींस साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उनके बहुमूल्य समर्थन के लिए आभारी हूं।
इस दौरान मार्गेरिटा ने फिलीपींस के विदेश सचिव के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बुधवार को एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक ए. मनालो के साथ एक शानदार बैठक हुई। भारत और फिलीपींस के बीच वाणिज्य, रक्षा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग और अवसरों पर चर्चा की।
इससे पहले राज्य मंत्री ने फिलीपींस में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की और भारत-फिलीपींस के बीच मजबूत सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में उनके योगदान की सराहना की।
विदेश राज्य मंत्री का 14-21 जनवरी के बीच फिलीपींस, पलाऊ गणराज्य और माइक्रोनेशिया के आधिकारिक दौरे का यह पहला चरण है। वह गुरुवार को पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर के दूसरे कार्यकाल के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा विदेश राज्य मंत्री की इन क्षेत्रों की यात्रा से भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो-पैसिफिक के हमारे दृष्टिकोण के तहत फिलीपींस, पलाऊ और फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया (एफएसएम) के साथ भारत की पारंपरिक रूप से घनिष्ठ साझेदारी और मजबूत और गहरा होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी